Articles by "Past Tenses - Hindi to English Translation"
Showing posts with label Past Tenses - Hindi to English Translation. Show all posts
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है और काम के शुरू होने का समय दिया होता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा था' ,'रही थी' , 'रहे थे' आते हैं ।
Past Perfect Continuous Tense - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule 1: प्रत्येक subject के साथ had been लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2, 3 )

Rule 2: समय दिखाने के लिए 'for' या 'since' लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए 'Since' लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o'clock आदि । 

Rule 3: समय की अवधि (Period of Time)  के लिए 'for' लगाते हैं । जैसे: for two days, for three months, for five hours आदि।


Examples:
1. सीमा सुबह से अपनी गुड़ियों से खेल रही थी । 
Seema had been playing with her dolls since morning.
2. वे मेरा पाँच घंटे से इन्तजार कर रहे थे । 
They had been waiting for me for five hours.
3. वे औरतें तीन घंटे से कपड़े धो रही थी । 
Those women had been washing their clothes for three hours.

Negative Sentences
Rule:  इनमें had के बाद not लगाते हैं । 

Examples:
1. वह दो दिन से पढ़ नहीं रही थी । 
She had not been reading for two days.
2. राहुल मुझे दो सालों से नहीं पढ़ा रहा था । 
Rahul had not been teaching me for two years.
3. मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं हो रहा था । 
I had not been suffering from fever since Monday.

Interrogative Sentences

Rule 1:  अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो had कर्ता से पहले लगाते हैं।  (देखिये वाक्य 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर had और फिर कर्ता लगाते है ।(देखिये वाक्य 4)

Rule 3: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 3)

Rule 4: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं।  (देखिये वाक्य 2)

Rule 5: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है । 



 
Examples:
1. क्या वह तीन घंटे से अपना काम कर रहा था?
Had he been doing his work for three hours?
2. क्या वे कई सालों से मेरी मदद नहीं कर रहे थे ?
Had they not been helping me for many years?
3. कितने खिलाड़ी सुबह से मैच खेल रहे थे?
How many players had been playing the match since morning?
4. कुत्ते एक घंटे से क्यों दौड़ रहे थे?
 Why had the dogs been running for an hour?

Recommended Post - Practice Hindi Exercises based on Past Perfect Continuous Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
इस tense के वाक्यों  में भूतकाल में किसी कार्य का निश्चित अवधि से पहले समाप्त हो जाना पाया जाता है अथवा दो कार्य भूतकाल में समाप्त  होते हैं एक पहले तथा दूसरा बाद में । इन वाक्यों के अंत में 'चुका था', 'चुकी थी', 'चुके थे', 'या था', 'ये थे' आदि शब्द आते हैं ।
Past Perfect Tense - Hindi to English Translation


Affirmative Sentences
Rule 1:  एकवचन तथा बहुवचन कर्ता के साथ had लगाकर 3rd Form of Verb लगाते हैं । 

Rule 2:  जिन वाक्यों में दो कार्य भूतकाल में पाये जाए उनमें से जो काम पहले समाप्त हो चुका हो उसे Past Perfect Tense में अर्थात कर्ता फिर had इसके बाद क्रिया की third form लिखते है और जो कार्य बाद में हुआ हो उसको Past Simple Tense में लिखते है अर्थात सबसे पहले कर्ता और फिर क्रिया की second form लिखते हैं ।  (see examples 1,2,3)

Rule 3:  वाक्यों में 'बाद' शब्द का प्रयोग होने पर बाद में होने वाला कार्य Principal Clause होगा तथा पहले होने वाला कार्य Subordinate clause होगा । ऐसी स्थिति में Principal Clause में प्रत्येक कर्ता के साथ क्रिया की second form का प्रयोग होगा तथा subordinate clause में had के साथ क्रिया की third form का प्रयोग होगा । (see example 4) 

Rule 4: यदि वाक्य में already (पहले ही) प्रयोग हुआ है तो एक clause के होने पर भी had का प्रयोग किया जाता है । (see example 5)


Examples:
1. वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे । 
We had reached home before it rained.
2. मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी । 
The train had started before I reached the station.
3. सोने से पहले वह अपनी किताब पढ़ चुकी थी । 
She had read her book before she slept.
4. अपना पाठ याद करने के बाद राम स्कूल चला गया था । 
Ram went to school after he had learnt his lesson.
5. मैं यह समाचार पहले ही सुन चुका था । 
I had already heard this news.


Negative Sentences
Rule :  इसमें had के आगे not का प्रयोग करते हैं । 

Examples:

1. मैंने यह घर पहले नहीं देखा था । 
I had not seen this house before.
2. डॉक्टर के आने से पहले मरीज़ मरा नहीं था । 
The patient had not died before the doctor came.
3. पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुका था । 
The thief had not run away before the police came.
4. टीचर परीक्षा आरम्भ होने से पहले कोर्स समाप्त नहीं कर चुके थे । The teacher had not finished the course before the examination began.


Interrogative Sentences

Rule 1:  प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि 'क्या' वाक्य में सबसे पहले आये, तो had को subject से पहले लिखते हैं  और 3rd Form of Verb का प्रयोग करते है । (See Examples 1, 2,3)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच
प्रश्नवाचक शब्द हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी फिर had फिर subject और फिर 3rd Form of Verb आती है । (See Example 6)

Rule 3: कितने, कितना, कौन-सा, किसको आदि प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (See Examples 4, 5)

Rule 4: Interrogative negative sentences में subject के बाद not लगा देते हैं । (See example 3)


Examples:

1. क्या मेरे स्कूल पहुँचने से पहले घंटा बज चुका था?
Had the bell rung before I reached the school?
2. क्या सूरज निकलने से पहले वे चाय पी चुके थे?
Had they taken tea before the sun rose?
3. क्या बस छूटने से पहले हम बस स्टॉप नहीं पहुँच गए थे?
Had we not reached the bus-stand before the bus started?
4. सूरज छिपने से पहले कितने बच्चे सो चुके थे?
How many children had slept before sunset?
5. हमारे आने से पहले वह लड़की कौन-सा गाना गा चुकी थी?
Which song had that girl sung before we came?
6. मेरे सोने से पहले तुम पत्र क्यों लिख चुके थे?
Why had you written a letter before I slept?
7. डॉक्टर साहब के जाने के बाद रोगी ने क्या खाया था?
What did the patient eat after the doctor had gone?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Past Perfect Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा था' ,'रही थी' , 'रहे थे' आते हैं ।
Past Continuous Tense - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ was लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 5 )

Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ were लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 2,3,4 )


Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
I was reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे थे । 
They were playing football.
3. हम अपना पाठ याद कर रहे थे । 
We were learning our lesson.
4. तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे । 
You were calling my servant.
5. वह एक मधुर गाना गा रही थी । 
She was singing a sweet song.

Negative Sentences
Rule 1:  Negative sentences मे was या were के बाद not लगाते हैं। 
Examples:
1. मैं मुम्बई नहीं जा रहा था । 
I was not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही थी । 
She was not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही थी । 
The cow was not grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे थे । 
They were not going to market.

Interrogative Sentences

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो was या were को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं । 
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 4)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर was या were, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिए उदाहरण 6, 7)

Rule 3: how much, how many, which, whose आदि के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 5)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर was या were लगाते है । (देखिए उदाहरण 8)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । (देखिए उदाहरण 3, 6)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या हम बाज़ार जा रहे थे?
Were we going to the market?
2. क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था । 
Was Mohan abusing his servant?
3. क्या वे लड़के शोर नहीं मचा रहे थे?
Were those boys not making a noise?
4. क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था?
Was I not going with you?
5. कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे?
How many boys were playing in the field?
6. किसान अपना खेत क्यों नहीं जॊत रहा था?
Why was the farmer not ploughing his field?
7. वह कमरे में क्या कर रहा था?
What was he doing in the room?
8. कक्षा में कौन रो रहा था?
Who was weeping in the class?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Past Continuous Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'आ', 'या ', 'ई ', 'ये', 'यो ', 'ता था', 'ते थे ', 'ती थी ' आते हैं ।
Simple Past Tense (Past Indefinite) - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule 1:  था , थी , थे के लिए जब वे किसी काम से जुड़े होते हैं तो was अथवा were का प्रयोग नहीं करते । 

Rule 2: एकवचन तथा बहुवचन दोनों मे ही Subject के साथ Verb की 2nd Form आती है । 
(देखिए उदाहरण 1 से 6)

Rule 3: Subject के भिन्न-भिन्न number के साथ verb मे कोई परिवर्तन नहीं होता । 


Examples:
1. उसने कल मुझे एक कलम दिया । 
He gave me a pen yesterday.
2. मैं इस घर मे  रहता था । 
I lived in this house.
3. मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया । 
Mohan went to Delhi to see his father yesterday.
4. हमने अपना पाठ याद किया । 
We learnt our lesson.
5. उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा । 
She wrote a letter to her father.
6. बढ़ाई ने एक कुर्सी बनाई ।
The carpenter made a chair.

Negative Sentences
Rule 1:  Negative sentences मे प्रत्येक कर्ता(Subject) के बाद did not लगाकर Verb की 1st Form को लगाते हैं ।  

Rule 2: यदि वाक्य मे 'कभी नहीं ' आया हो तो 'never' का प्रयोग करते है । never के साथ did not नहीं लगाते हैं । केवल '2nd form of verb' लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 3)


Examples:
1. वह कल हॉकी नहीं खेला । 
He did not play hockey yesterday.
2. लड़कों ने अपना पाठ याद नहीं किया । 
The boys did not learn their lesson.
3. मैं कभी देर से नहीं आया । 
I never came late.
4. सीता ने मधुर गाना नहीं गाया । 
Sita did not sing a sweet song.
5. तुम स्कूल नहीं गए । 
You did not go to school.

Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो Did को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं । 
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 3)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर did, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । 
did + Subject + 1st Form of Verb(देखिए उदाहरण 7 और 8)

Rule 3: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6, 9 and 10)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर 2nd form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 11)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं ।
Why + did + subject + not + object
(देखिए उदाहरण 3, 4, 5)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या उसने किताब पढ़ी?
Did he read a book?
2. क्या मैंने तुम्हे एक कलम दी?
Did i give you a pen?
3. क्या तुम्हारी माँ तुम्हे प्यार नहीं करती थी ?
Did your mother not love you?
4.  क्या वह यहाँ नहीं आती थी?
Did she not come here?
5. तुम मेरे साथ क्यों नहीं भागे थे?
Why did you not run with me?
6. तुमने किसकी किताब कक्षा में पढ़ी?
Whose book did you read in the classroom?
7. तुम्हारा भाई कल कहाँ गया?
Where did your brother go yesterday?
8. मोहन कब लौटकर आया?
When did Mohan return?
9. कितने लड़के कक्षा में नहीं आये?
How many boys did not come to the class?
10. उस बच्चे ने कितना दूध पिया?
How much milk did that baby drink? 
11. तुम्हारे घर कल कौन आया?
Who came to your house yesterday?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Simple Past Tense (Past Indefinite)

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense