Articles by "Future Tenses - Hindi to English Translation"
Showing posts with label Future Tenses - Hindi to English Translation. Show all posts
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है तथा समय भी दिया होता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहा हूँगा', 'रहे होंगे' आते हैं ।
Future Perfect Continuous tense - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule 1: अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall have been और अन्य subject के साथ will have been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं ।

Rule 2: समय दिखाने के लिए 'for' या 'since' लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए 'Since' लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o'clock आदि । 

Rule 3: समय की अवधि (Period of Time)  के लिए 'for' लगाते हैं । जैसे: for two days, for three months, for five hours आदि।


Examples:
1. वे दो घंटे तक खेलते रहेंगे । 
They will have been playing for two hours.
2. लड़की सुबह से सो रही होगी । 
The girl will have been sleeping since morning.
3. हम दो महीनो से इस विभाग में काम कर रहे होंगे । 
We shall have been working in this department for two months.

Negative Sentences
Rule:  Negative sentences में will या shall के बाद, not लगा देते हैं। 

Examples:
1. वह दो दिन से पढ़ नहीं रही होगी । 
She will not have been reading for two days.
2. मुझे सोमवार से बुख़ार नहीं आ रहा होगा 
I shall not have been suffering from fever since Monday.

Interrogative Sentences

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will  लगाते है । (देखिए उदाहरण 4, 6)

Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 5 )

Rule 4 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)

Rule 5 : वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या हम उसका इन्तजार सुबह से करते रहेंगे ?
Shall we have been waiting for him since morning?
2. क्या वह आलसी लड़का दो घंटे से सो रहा होगा?
Will that lazy boy have been sleeping for two hours?
3. क्या तुम दो दिन से नहीं पढ़ रहे होगे?
Will you not have been reading for two days ?
4. वे पाँच बजे से अपना समय क्यों नष्ट करते रहेंगे ?
Why will they have been wasting their time since 5 o'clock?
5. कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे होंगे?
How many boys will have been making a noise since noon?
6. लड़के दो बजे से कहाँ खेलते रहेंगे?
Where will the boys have been playing since 2 o'clock?

Recommended Post - Practise Hindi Exercises based on Future Perfect Continuous Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
इन वाक्यों के अंत में 'चुकेगा', 'चुकूगा', 'चुकोगे' आदि शब्द आते हैं ।
Future Perfect Tense - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule 1:  यदि एक ही वाकया में  कामों का होना पाया जाए तो पहले होने वाले काम के लिए will have या shall have तथा 3rd Form of Verb का प्रयोग करते हैं और दूसरे काम के लिए present simple tense प्रयोग करते हैं । 

Rule 2: I, We के साथ shall have और बाकी सबके साथ will have लगाते हैं ।


Examples:
1. तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चुकेगा । 
He will have learnt his lesson before you come.
2. सात बजने से पहले हम खाना खा चुके होंगे । 
We shall have taken our food before it is seven.
3. सूरज छिपने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे । 
They will have played the match before the sun sets.
4. आपके आने से पहले मैं पुस्तक पढ़ चुकूगा । 
I shall have read my book before you come.



Negative Sentences
Rule:  इसमें will या shall के आगे not का प्रयोग करते हैं ।

Examples:

1. हरी के आने से पहले वह पत्र नहीं लिख चुकी होगी । 
She will not have written the letter before Hari comes.
2. सोने से पहले बच्चे ने दूध नहीं पिया होगा । 
The child will not have drunk milk before he sleeps.
3. टीचर के आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त नहीं किया होगा । 
I shall not have finished my work before the teacher comes.


Interrogative Sentences

Rule 1: प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि 'क्या' वाक्य में सबसे पहले आये, तो will या shall को subject से पहले लिखते हैं  फिर have और 3rd Form of Verb का प्रयोग करते है ।  (See Examples 1, 2)

Rule 2:
अगर वाक्य के बीच प्रश्नवाचक शब्द हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी फिर will या shall फिर subject फिर have और फिर 3rd Form of Verb आती है ।(See Example 5)

Rule 3: कितने, कितना, कौन-सा, किसको आदि प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (See Example 3)

Rule 4: Interrogative negative sentences में subject के बाद not लगा देते हैं । (See example 2)


Examples:

1. क्या सात बजने से पहले लड़के मैच खेल चुके होंगे ?
Will the boys have played the match before it is seven?
2. क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट नहीं ले चुके होंगे?
Shall we not have taken the tickets before the train arrives?
3. सूरज छिपने से पहले कितने लड़के यहाँ आ चुके होंगे?
How many boys will have come here before the sun sets?
4. टीचर के आने से पहले कौन तुम्हारे पुत्र को दंड दे चुका होगा?
Who will have punished your son before the teacher comes?
5. वर्षा होने से पहले वह कहाँ जा चुका होगा?
Where will he have gone before it rains? 

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Future Perfect Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहा हूँगा', 'रहे होंगे' आते हैं ।
Future Continuous Tense  - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । 

Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँगा । 
I shall be reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे होंगे । 
They will be playing football.
3. वह पाठ याद कर रहा होगा । 
He will be learning the lesson.
4. तुम मेरे नौकर को बुला रहे होगे । 
You will be calling my servant.
5. हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे । 
We shall be coming to your house.

Negative Sentences
Rule:  Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं । 


Examples:
1. मैं दिल्ली नहीं जा रहा होगा । 
I shall not be going to Delhi.
2. वह अपनी गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी ।
She will not be playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही होगी । 
The cow will not be grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे होंगे । 
They will not be going to market.
5. हम गेंद नहीं फेंक रहे होंगे ।
We shall not be throwing a ball.

Interrogative Sentences

Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं फिर be और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता फिर be और फिर verb की 1st form में ing आती है । (देखिए उदाहरण 4)

Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall be या will be, फिर 1st form of verb with ing लाते है । (देखिए उदाहरण 7)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद और be से पहले not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3, 5)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या वह बाज़ार जा रहा होगा ?
Will he be going to the market?
2. क्या मैं गाँव पैदल जा रहा हूँगा?
Shall I be going to the village on foot?
3. क्या वह बच्चा शोर नहीं मचा रहा होगा?
Will that child not be making a noise?
4. तुम्हारे पिताजी कल कहाँ जा रहे होंगे?
Where will your father be going tomorrow?
5. वह अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रहा होगा?
Why will he not be reading his book?
6. कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे?
How many boys will be sleeping in the room?
7. मैदान में कौन खेल रहा  होगा?
Who will be playing in the field?
8. अब स्कूल कौन आ रहा होगा?
Who will be coming to school now?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Future Continuous Tense

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'गा', 'गी', 'गे' आते हैं ।
Simple Future Tense (Future Indefinite) - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subject के साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं । 

Examples:
1. मैं एक पत्र लिखूँगा । 
I shall write a letter.
2. हम कल स्कूल जायेंगे । 
We shall go to school tomorrow.
3. तुम एक किताब पढ़ोगे । 
You will read a book.
4. उसके पिता कल देहली से आयेंगे । 
His father will come from Delhi tomorrow.
5. ये लड़के सोमवार को फुटबॉल का मैच खेलेंगे । 
These boys will play a football match on Monday.

Negative Sentences
Rule :  Negative sentences में will या shall के पश्चात not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं । 


Examples:
1. मैं कल अलीगढ नहीं जाऊगा । 
I shall not go to Aligarh tomorrow.
2. लड़के दिन में नहीं सोयेंगे । 
The boys will not sleep during the day.
3. तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे । 
You will not read the book.
4. हम कल हॉकी का  मैच नहीं खेलेंगे । 
We shall not play a hockey match tomorrow.

Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं । 
(देखिए उदाहरण 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । (देखिए उदाहरण 6)

Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 4, 5 and 8)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall या will, फिर 1st form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 7)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या वह तुमको कुछ कलमें देगा ?
Will he give you some pens?
2. क्या वे आम खायेंगे?
Will they eat mangoes?
3. क्या तुम्हारे भाई कल नहीं आयेंगे ?
Will your brother not come tomorrow?
4. मारिया कौन-सा गाना गायेगी?
Which song will Maria sing?
5. वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा?
How many books will he buy?
6. हम कल कहाँ जायेंगे?
Where shall we go tomorrow?
7. तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा?
Who will beat your son?
8. वह किसकी मेज़ तोड़ेगा?
Whose table will he break?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Simple Future Tense (Future Indefinite)

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense