पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल  मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'गा', 'गी', 'गे' आते हैं ।
Simple Future Tense (Future Indefinite) - Hindi to English Translation

Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subject के साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं । 

Examples:
1. मैं एक पत्र लिखूँगा । 
I shall write a letter.
2. हम कल स्कूल जायेंगे । 
We shall go to school tomorrow.
3. तुम एक किताब पढ़ोगे । 
You will read a book.
4. उसके पिता कल देहली से आयेंगे । 
His father will come from Delhi tomorrow.
5. ये लड़के सोमवार को फुटबॉल का मैच खेलेंगे । 
These boys will play a football match on Monday.

Negative Sentences
Rule :  Negative sentences में will या shall के पश्चात not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं । 


Examples:
1. मैं कल अलीगढ नहीं जाऊगा । 
I shall not go to Aligarh tomorrow.
2. लड़के दिन में नहीं सोयेंगे । 
The boys will not sleep during the day.
3. तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे । 
You will not read the book.
4. हम कल हॉकी का  मैच नहीं खेलेंगे । 
We shall not play a hockey match tomorrow.

Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं । 
(देखिए उदाहरण 1, 2)

Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि  प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । (देखिए उदाहरण 6)

Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 4, 5 and 8)

Rule 4:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall या will, फिर 1st form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 7)

Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)

Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।


Examples:
1. क्या वह तुमको कुछ कलमें देगा ?
Will he give you some pens?
2. क्या वे आम खायेंगे?
Will they eat mangoes?
3. क्या तुम्हारे भाई कल नहीं आयेंगे ?
Will your brother not come tomorrow?
4. मारिया कौन-सा गाना गायेगी?
Which song will Maria sing?
5. वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा?
How many books will he buy?
6. हम कल कहाँ जायेंगे?
Where shall we go tomorrow?
7. तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा?
Who will beat your son?
8. वह किसकी मेज़ तोड़ेगा?
Whose table will he break?

Recommended Post - Solve Hindi Exercises based on Simple Future Tense (Future Indefinite)

Tenses - English to English Translation
Simple Tense

 Continuous Tense

Perfect Tense


Tenses - Hindi to English Translation
Simple Tense

If you have come this far, it means that you liked what you are reading. Why not reach little more and connect with me directly on Facebook or Twitter. I would love to hear your thoughts and opinions on my articles directly.

Post A Comment:

7 comments: