Below are some Daily or Frequently used sentences in Hindi with English translation.
1. मैं बात का पक्का हूँ ।
I am a man of word.
2. हाँ, कहते जाओ ।
Yes, go on.
3. तुम्हें किसकी हवा लगी है ?
Whose influence are you under?
4. न तो वह पढ़ता है, और न मुझे पढ़ने देता है ।
Neither he reads nor does he let me read.
5. जितना ज्यादा पढ़ोगे, उतने ही ज्यादा अंक प्राप्त करोगे ।
The more you read, the more marks you will get.
6. साईकिल के दोनों पहियों में कम हवा है ।
Both of the wheels of cycle need pumping.
7. काम को काम सिखाता है ।
Work teaches how to work.
8. कमरे में घुसते ही एक साँप दिखाई पड़ा ।
On entering the room, I happened to see a snake.
9. उन दोनों का झगड़ा शुरू हो गया ।
The quarrel arose between the two.
10. चिंता करने से क्या होता है ।
Worry does not mend matters.
11. परीक्षा अगले सोमवार शुरू होगी ।
The examination will commence from the next Monday.
12. जो कुछ भी हो, तुम चुप रहना ।
Keep calm, whatever happens.
13. वह गणित के विषय में कुछ भी नहीं जानती है ।
She does not know anything about Maths.
14. मुझे नहीं पता कि ये सब किस तरह हो गया ।
I do not know, how it all happened.
15. ऐसे विद्यार्थियों से दूर रहो जो अपना समय ख़राब करते है ।
Always avoid such students who waste their time.
16. मेरी घड़ी में साढ़े चार बजे है ।
It is half past four by my watch.
17. बईमानी नरक का रास्ता बनाती है ।
Dishonesty paves the road to hell.
18. मैं आपके लिए नववर्ष की शुभकामनाऍ करता हूँ ।
I wish you a happy new year.
19. कृपया उसे फ़ोन कर देना ।
Please ring him up.
20. दिन भर दिन ठण्ड बढ़ती जा रही है ।
It is getting cold day by day.
21. जब तक तुम ईमानदारी से काम करते रहोगे, तुम उन्नति करोगे ।
You will progress so long as you work honestly.
22. वह इतना अमीर नहीं है जितना कि प्रतीत होता है । या दिखता है ।
He is not so rich as he appears to be.
23. कायर युद्धस्थल से भागकर अपयश की मौत मरते हैं ।
Cowards die a disgraceful death by running away from the battlefield.
24. जल्दी का काम शैतान का ।
Haste makes waste.
25. अवसर को मत गवाओ ।
Strike the iron while it is hot.
26. गीता सो भी नहीं पायी थी की उसकी बहन आ गयी ।
Geeta had hardly slept when her sister came.
27. अब मुझे देर हो रही है ।
Now, I am getting late.
28. बड़े होकर तुम क्या बनना पसन्द करोगे ?
What will you wish to be when you grow up ?
29. तुम्हारे भाई को शराब पीने की लत है ।
Your brother is addicted to drinking.
30. बायें चलो ।
Keep to the left.
31. मेरी रमेश से बोलचाल बंद है ।
I am not speaking with Ramesh.
32. आज सप्ताह का कौन सा दिन है ?
What day of the week is it today ?
33. चाहे मैं मर क्यों न जाऊ पर भीख नहीं माँगूंगा ।
I would rather die than beg.
34. चाहे कुछ हो मैं वहाँ अवश्य जाऊँगा ।
Whatever happens, I'll go there.
35. वह इस तरह बात करता है जैसे कि राजकुमार हो ।
He talks as if he were a prince.
36. मुझे चिंता नहीं चाहे वह आये या न आये ।
I do not care whether he comes or not.
37. देखिये ऊँट किस करवट बैठता है ।
Let us see which way the wind blows.
38. केवल ईश्वर ही जानता है कि हमारे भाग्य में क्या लिखा है ।
Only God knows what is in stone for us.
39. निर्धनता मित्रता की कसौटी है ।
The test of friendship is Poverty.
40. इससे मेरा काम चल जाएगा ।
It will serve my purpose.
41. तुम्हें बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।
You need mot to worry at all.
42. जैसा करोगे वैसा भरोगे ।
As you sow, so shall you reap.
43. मित्र वही जो समय पर काम आए ।
A friend in need is a friend indeed.
44. सोच समझ कर काम करो ।
Look before you leap.
45. आप ही ने तो कल मेरी मदद की थी ।
It was you who helped me yesterday.
46. आवश्यकता अविष्कार की जननी है ।
Necessity is the mother of invention.
1. मैं बात का पक्का हूँ ।
I am a man of word.
2. हाँ, कहते जाओ ।
Yes, go on.
3. तुम्हें किसकी हवा लगी है ?
Whose influence are you under?
4. न तो वह पढ़ता है, और न मुझे पढ़ने देता है ।
Neither he reads nor does he let me read.
5. जितना ज्यादा पढ़ोगे, उतने ही ज्यादा अंक प्राप्त करोगे ।
The more you read, the more marks you will get.
6. साईकिल के दोनों पहियों में कम हवा है ।
Both of the wheels of cycle need pumping.
7. काम को काम सिखाता है ।
Work teaches how to work.
8. कमरे में घुसते ही एक साँप दिखाई पड़ा ।
On entering the room, I happened to see a snake.
9. उन दोनों का झगड़ा शुरू हो गया ।
The quarrel arose between the two.
10. चिंता करने से क्या होता है ।
Worry does not mend matters.
11. परीक्षा अगले सोमवार शुरू होगी ।
The examination will commence from the next Monday.
12. जो कुछ भी हो, तुम चुप रहना ।
Keep calm, whatever happens.
13. वह गणित के विषय में कुछ भी नहीं जानती है ।
She does not know anything about Maths.
14. मुझे नहीं पता कि ये सब किस तरह हो गया ।
I do not know, how it all happened.
15. ऐसे विद्यार्थियों से दूर रहो जो अपना समय ख़राब करते है ।
Always avoid such students who waste their time.
16. मेरी घड़ी में साढ़े चार बजे है ।
It is half past four by my watch.
17. बईमानी नरक का रास्ता बनाती है ।
Dishonesty paves the road to hell.
18. मैं आपके लिए नववर्ष की शुभकामनाऍ करता हूँ ।
I wish you a happy new year.
19. कृपया उसे फ़ोन कर देना ।
Please ring him up.
20. दिन भर दिन ठण्ड बढ़ती जा रही है ।
It is getting cold day by day.
21. जब तक तुम ईमानदारी से काम करते रहोगे, तुम उन्नति करोगे ।
You will progress so long as you work honestly.
22. वह इतना अमीर नहीं है जितना कि प्रतीत होता है । या दिखता है ।
He is not so rich as he appears to be.
23. कायर युद्धस्थल से भागकर अपयश की मौत मरते हैं ।
Cowards die a disgraceful death by running away from the battlefield.
24. जल्दी का काम शैतान का ।
Haste makes waste.
25. अवसर को मत गवाओ ।
Strike the iron while it is hot.
26. गीता सो भी नहीं पायी थी की उसकी बहन आ गयी ।
Geeta had hardly slept when her sister came.
27. अब मुझे देर हो रही है ।
Now, I am getting late.
28. बड़े होकर तुम क्या बनना पसन्द करोगे ?
What will you wish to be when you grow up ?
29. तुम्हारे भाई को शराब पीने की लत है ।
Your brother is addicted to drinking.
30. बायें चलो ।
Keep to the left.
31. मेरी रमेश से बोलचाल बंद है ।
I am not speaking with Ramesh.
32. आज सप्ताह का कौन सा दिन है ?
What day of the week is it today ?
33. चाहे मैं मर क्यों न जाऊ पर भीख नहीं माँगूंगा ।
I would rather die than beg.
34. चाहे कुछ हो मैं वहाँ अवश्य जाऊँगा ।
Whatever happens, I'll go there.
35. वह इस तरह बात करता है जैसे कि राजकुमार हो ।
He talks as if he were a prince.
36. मुझे चिंता नहीं चाहे वह आये या न आये ।
I do not care whether he comes or not.
37. देखिये ऊँट किस करवट बैठता है ।
Let us see which way the wind blows.
38. केवल ईश्वर ही जानता है कि हमारे भाग्य में क्या लिखा है ।
Only God knows what is in stone for us.
39. निर्धनता मित्रता की कसौटी है ।
The test of friendship is Poverty.
40. इससे मेरा काम चल जाएगा ।
It will serve my purpose.
41. तुम्हें बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।
You need mot to worry at all.
42. जैसा करोगे वैसा भरोगे ।
As you sow, so shall you reap.
43. मित्र वही जो समय पर काम आए ।
A friend in need is a friend indeed.
44. सोच समझ कर काम करो ।
Look before you leap.
45. आप ही ने तो कल मेरी मदद की थी ।
It was you who helped me yesterday.
46. आवश्यकता अविष्कार की जननी है ।
Necessity is the mother of invention.
Translation from Hindi to English
Post A Comment:
0 comments: