1. वक्ता (Speaker) के कहे हुए शब्दों को दो प्रकार  से प्रकट किया जा है। 
i) हम वक्ता के शब्दों को ज्यों का त्यों कह सकते हैं । जैसे -
He said, "I am going to Delhi." (Direct Narration or Direct Speech)
उपयुक्त वाक्य मे वक्ता (speaker) he है तथा he के कहे हुए शब्दों को ज्यो का त्यों Inverted commas ".........." मे लिखा गया है । 
ii) हम वक्ता के कहे हुए शब्दों का सारांश (Substance) प्रकट करते है । जैसे -
He said that he was going to Delhi. (Indirect Narration or Indirect Speech)
उपयुक्त वाक्य मे वक्ता के शब्दों को ज्यो का त्यों न कहकर उसका भाव प्रकट किया जाता है । इसलिए "I" को "he" में तथा "am" को "was" में बदलना पड़ा । 
Indirect Speech में Inverted commas का प्रयोग नहीं होता है । 

2. Direct Narration के दो भाग होते है - Reporting Verb तथा Reported Part या Reported Speech.
i) Reporting Verb - Reporting Part मे वक्ता बात को जिस Finite Verb से आरम्भ करता है उसे Reporting Verb कहते हैं । इसको Invented Commas से बाहर लिखा जाता है । 
ii) Reported Speech - जो कुछ वक्ता द्वारा कहा जाता है उसे Reported Part या Reported Speech कहते हैं। इसे Inverted Commas के अंदर लिखा जाता है । जैसे -
Reported Verb - Ram said
Reported Part या Reported Speech - "Will you give me your pen?" 


Direct Speech के मुख्य बिन्दु :
1. Direct Speech मे वक्ता के कथन को Inverted Commas के अंदर रखा जाता है । 
2. Reporting Verb के पश्चात् comma(,) का प्रयोग होता है । 
3. Invered commas के अन्दर के भाग का प्रथम अक्षर Capital letter से लिखा जाता है । 

Direct से Indirect मे बदलने के सामान्य नियम :
1. Indirect Speech मे Inverted Commas "......." को हटा देते है । 
2. Reporting Verb के बाद comma(,) का प्रयोग नहीं होता । 
3. Reporting Verb का tense कभी नहीं बदलता । 
4. Reporting Verb को Reported speech के भाव के अनुसार told, requested, advised, ordered आदि में बदल देते हैं । 

Direct and Indirect Narration

If you have come this far, it means that you liked what you are reading. Why not reach little more and connect with me directly on Facebook or Twitter. I would love to hear your thoughts and opinions on my articles directly.

Post A Comment:

2 comments: